cug क्या है और cug full form जानिए पूरी जानकारी सिर्फ 2 min. में
Cug full form : आज के आर्टिकल में c.u.g sim क्या है , cug kya hai , cug का फुल फॉर्म क्या होता है जानेंगे, तो बने रहें हमारे साथ cug sim का इस्तमाल मोबाइल फ़ोन में किया जाता है 4 G ,3G सब तरह का नेटवर्क सपोर्ट है नार्मल सिम की तरह सब इसमें फीचर होता है फिर इसमें क्या अलग होता है जानिये इस लिख में सब से पहले जाते है full form of cug
Cug का फुल फॉर्म क्या होता है cug full form
Cug full form in hindi “ बंद उपयोगकर्ता समूह ” होता है हिंदी में और English मे “ closed user group” कहते है
Cug sim क्या है ? What is cug
Cug sim एक तरह की supplementary service होते है जिसको मोबाइल ऑपरेटर द्वारा प्राप्त की जा सकती है इसे पोस्टपेड से भी कहा जाता है इस सिम से ग्रुप के बीच जो भी एम्प्लायर है उससे आप फ्री में कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं और साथ में sms कर सकते है
चले इसको थोड़ा उदाहरण से समजते है
पहले आपको बता दू जे कोई अलग सिम कार्ड नहीं है same नार्मल सिम की तरह होता है पर इसको यूज़ करने के अलग तरीके होते है चलिए जानते है
Suppose आप एक government employee है
आप एक गवर्नमेंट एम्प्लोयी है और आप के department मे 10 लोग काम करते है अब आपके डिपार्टमेंट का head है बो क्या करेगा आप से कनेक्ट में रहने के लिए cug number / cug sim का इस्तेमाल करेगा है आपको बिलकुल फ्री में सिम प्रदान करेंगे
अब आप सोच रहे होगे department cug number क्यों हमें दे रहे हैं ?
Cug number आपको इसलिए दिया जाता है क्यूंकि पहले बात आप एक ग्रुप में रहेंगे मतलव की आपको call , sms करते टाइम उनको कोई पैसा नहीं देना होगा आप फ्री में एक दूसरे से कंटेंट कर सकते हैं पर अगर आपको ग्रुप के बार कॉल करने होगे तो इसका आपको recharge कर बना होगा
थोड़ा और इजी तरीके से समझते है
कुछ साल पहले जब jio नहीं आया था उस समय हम सिम का recharge अलग अलग करते थे data का अलग , call का अलग पर कभी आपने notice किया इस बात को हम कॉल करने के पैसे देखते थे मतलव की 1 minute call करने के हम 30 /75 Paisa pay करते थे right
पर अपने जय भी सुना होगा की एक ही company का sim इस्तमाल करने से काम पैसे लगते है और इसी method को सब फॉलो करते है
भारत में जीओ सिम के आने के बाद कॉल बिलकुल फ्री दी जा रही है इसको को देखते हुए सब सिम कंपनी अब फ्री कॉल सेवा दे रही है आज के टाइम में सुग सिम का इस्तेमाल होता है पर इतना नहीं होता जादा कर railway station , police station जैसे डिपार्टमेंट में इसको use किया जा रहा है
निष्कर्ष:- मुझे आशा आपको अच्छे से समझ आया होगा आज हमने full form of cug , cug क्या होता है और सुग के फुल फॉर्म के बारे में जाना है
Cug full form के बारे में जाना आज इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूले धन्यवाद्
Thankyou for visit :- c.u.g kya hai, cug kya hota hai, cug full form, cug ka full form kya hota hai, cug ka full form in hindi