जिओ फोन में लॉक कैसे लगाएं 2 min में |jio phone में लॉक लगाये

जिओ फ़ोन में लॉक कैसे लगाएं :- आज से लिख हम इस बारे में बताने वाले है कहीं बार हमारा फ़ोन हमारे फ्रेंड और परिवार के पास चले जाता है परिवार के पास चले जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है पर अगर आपकी पर्सनल चीजें कैसे फोटो, वीडियो, व्हाट्सप्प chat सब कुछ परिवार और फ्रेंड्स देख सकते हैं  इस को सुरक्षित रखने के लिए ये आप को अपने जिओ फ़ोन में लॉक लगाना  पड़ेगा

 
Jio phone  में lock  कैसे लगाएं इस लेख में इस बारे में बताया जा रहा है अगर आपको अपनी पर्सनल चीजों को hide करके रखना है तो लेख को अंत तक जरूर पड़े 


हमारे मोबाइल में कुछ ऐसी पर्सनल चीज होती है जिससे हम अपने  related और दोस्तों के साथ शेयर नहीं करना चाहते है वही  अगर एंड्राइड और जिओ फ़ोन को compare  करें तो एंड्राइड मैं आपको बहुत सारे security feature मिलते हैं face unlock, pattern , fingerprint , सेट करने का ऑप्शन होता है

Also read 




जियो फ़ोन में pattern , fingerprint , face unlock जैसे सिक्योरिटी फीचर का आप इस्तेमाल नहीं कर सकते है पर इसमें  pin password का ऑप्शन जरूर मिलता है  जो सिर्फ चार अंकों का होता है नीचे हम जानेंगे की किस तरह से हम जियो फ़ोन में पासवर्ड रखें हिंदी में  जानेंगे



जैसे की आपको पता है जीओ मोबाइल भारत का सबसे सस्ता 4g कीपैड स्मार्टफोन है इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं अपने बचत के हिसाब से, जिओ फ़ोन के  मिलियन से ज्यादा यूजर हो चुके हैं अब जानते हैं आगे jio phone में  lock  कैसे लगाएं

Jio phone में screen lock कैसे लगाएं 


अपने फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए आप इसमें पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं लॉक लगाने के लिए कुछ स्टेप हो फॉलो करना है जो निचे बताए गए है jio phone में  स्क्रीन लॉक लगाने के लिए किसी 3 पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि मोबाइल में पहले से ही सिक्योरिटी फीचर मौजूद है



यदि आप Jio phone me password lock लगाना चाहते है तो कुछ स्टेप को pratical  तरीके से करते रहे

सबसे पहले मोबाइल को unlock करें जिसके लिए स्टार बटन को long press करे जिसके बाद जिओ फ़ोन अनलॉक हो जायेगा 

Setting पर जाये , setting पर जाने के बाद privacy & security पर जाना होगा 


मुझे आशा आप अच्छे से कर रहे होगा next step में आपके सामने screen lock  का विकल्प मौजूद होगा जिसको क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ लॉक से सम्बंधित जानकारी आपको बताया जाएगी



On ” or “ off ”के लिए दो ऑप्शन होंगे अगर आपको स्क्रीन लॉक रखना है तो आपको on  पर क्लिक करना है अगले चरण में जियो फ़ोन में  screen password create करने  का ऑप्शन होगा और आप अपनी पसंद का 4 डिजिट का पासवर्ड रख सकते हैं 

Tips :- कोशिश करें जियो फ़ोन में आसान पासपोर्ट रखें जैसे बर्थडे डेट, गाड़ी और बाइक का नंबर etc 



Jio phone में pattern lock कैसे लगाएं


Jio phone me pattern lock kaise lagaen बहुत से jio मोबाइल यूजर के दिमाग में यह सवाल होता है क्या जिओ फ़ोन में पैटर्न लॉक लगा सकते हैं ? इस बारे में जानते हैं


YouTube पर बहुत से वीडियो मौजूद है जिसमें बताया जाता है है की आप अपने फ़ोन को अपडेट करें यह करें वह करें ऐसे ही उसे के चक्र में जीओ  mobile यूजर को पागल बना रहे हैं 

तोह में आपको बता दू पैटर्न लॉक एंड्राइड स्मार्टफोन का एक सिक्योरिटी फीचर है समझे  अगर नहीं समझे तो इसे एक उदहारण से समझते हैं pattern lock सिर्फ touch screen पर काम करता है और जिओ फ़ोन तो कीपैड स्मार्टफोन है सीधी language मैं बोलूँ तो जियो फ़ोन में पैटर्न लॉक काम नहीं करता है

इसे भी पढ़े

Jio phone में एप्प लॉक कैसे लगाएं


Android smartphone में एप्प लॉक लगाना बहुत आसान है सिर्फ playstore से डाउनलोड कर सकते है पर जीओ फ़ोन में jio store मौजूद है और अभी तक कोई एप्प लॉक एप्लीकेशन जिओ स्टोर में मौजूद नहीं है  

Jio phone me app lock kaise lagaen यह  question बहुत से यूजर के माइंड में होता है  आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू एप्प लॉक का इस्तमाल जिओ फ़ोन में थोड़ा मुश्किल है
मेरी राय है आप स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करें


Jio phone मे screen lock लगाने के फायदे

जिओ फ़ोन में स्क्रीन लॉक लगाने के बहुत से advantage है जैसे की आपका पर्सनल डेटा , इमेजेज वीडियो , व्हात्सप्प chat सब को सुरक्षित रखता है 

अगर गलती से आपका फ़ोन आपके फ्रेंड्स और रिलेटेड के पास चला जाता है तोह आपको स्क्रीन लॉक बचा सकता है

People also ask 


सवाल :- क्या जिओ फ़ोन में गैलरी लॉक लगा सकते है जा जिओ फ़ोन में गैलरी लॉक कैसे लगाएं

उत्तर :- आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू जिओ फ़ोन में अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है जिसमे गैलरी लॉक का फीचर जिओ फ़ोन नहीं है क्या पता फ्यूचर में कोई अपडेट  आ जाये

सवाल :-   जिओ फ़ोन में यूट्यूब पर लॉक कैसे लगाएं और क्या जिओ फ़ोन में यूट्यूब पर लॉक लगाया जा सकता है 

उत्तर: -  जैसे कि ऊपर बताया जिओ फ़ोन में यूट्यूब लॉक करने के लिए कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है आप सिर्फ स्क्रीन लॉक का ही इस्तेमाल कर सकते है सीधी भाषा मे भूल तोह लॉक नहीं लगा सकते है 

सवाल :- क्या जिओ फ़ोन में फेस अनलॉक का इस्तमाल कर सकते है और जिओ फ़ोन में फेस अनलॉक कैसे लगाएं 

उत्तर :- YouTube पर बहुत सारे वीडियो में बताया जाता है की आप जिओ फ़ोन में फेस अनलॉक का इस्तमाल कर सकते है पर जब मैने अपने जिओ फ़ोन पर प्रैक्टिकल किया तोह मुझे कोई फेस अनलॉक नहीं दिखा 😞 मेरी राय है आप ऐसी फेक वीडियो मत देखा करो

निष्कर्ष: - आज के लिख में जीओ फ़ोन में लॉक कैसे लगाएं और जिओ फ़ोन में स्क्रीन लॉक कैसे लगाएं इस बारे में बताया है मुझे आशा आपको जानकारी अच्छी लगी हो 


अब आपकी बारी अगर जिओ फ़ोन में स्क्रीन लॉक कैसे लगाएं जाता है इस बारे में अपने सीखा अगर कोई भी प्रॉब्लम आती है तो कमेंट कर के ज़रूर बताएं